पुणे, 11 अगस्त । Kayastha कायस्थ परिवार पुणे की ओर से 15 अगस्त को शाम 5 बजे से ऑनलाइन वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा ।
सविता श्रीवास्तव और माधुरी श्रीवास्तव के अनुसार यह प्रथम online ऑनलाइन matrimonial वैवाहिक introduction परिचय conferenceसम्मेलन आगामी रविवार 15 अगस्त को शाम 5 बजे से रखा जायेगा, जिन्हे भी इस सम्मेलन में भाग लेना है वो कृपया अपने शादी योग्य वर वधु का निम्नलिखित बिंदुओं मैं परिचय 14 अगस्त तक भेजे और साथ में एक फोटो भी प्रेषित करे।
सविता श्रीवास्तव के अनुसार इस सम्मेलन के लिए कोई पात्रता शुल्क नहीं लिया जाएगा परंतु पहले परिचय भेजने वालों को ही प्राथमिकता दी जाएगी और उनको ही सभा का लिंक भेजा जाएगा।
1. नाम-
2. उम्र-
3. मांगलिक दोष - हां/नहीं/आंशिक-
4. जन्म का स्थान-
5. व्यवसाय एवम कार्यावधि-
6. विशेष प्राथमिकता या मांग-
7. संपर्क सूत्र( मोबाइल नम्बर)-
आप सभी अपना परिचय और फोटो माधुरी श्रीवास्तव - 9623354148 और सविता श्रीवास्तव - 76207 50478 के मोबाइल नंबर पर भेजे ।