Jaipur जयपुर, 20 अगस्त (कायस्थ टुडे )। All India Kayastha Mahasabhaअखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कोरोना काल में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, व समाज के विभिन्न लोगों द्वारा की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।
महासभा ने डॉ अमन माथुर को शॉल ओढ़ाकर, कायस्थ एकता दुपट्टा पहनाकर, धरती के भगवान का प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। अस्पताल के नर्सिंग व अन्य स्टॉफ को कॅरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना, जयपुर जिला कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव कोर्डिनेटर मुकुट बिहारी माथुर उपाध्यक्ष नन्द बिहारी माथुर सचिव जितेन्द्र नाग राकेश माथुर व राज कुमार सक्सेना व क्षेत्रीय पार्षद वार्ड नम्बर 83 शंकर बाजडोलिया भी उपस्थित रहे।