जयपुर, 15 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर ने भाजपा सोशल मीडिया विभाग के 44 ज़िला के ज़िला संयोजक ओर सह संयोजक की घोषणा की है ।
अजमेर शहर से अनिल आसनानी को संयोजक एवं सह संयोजक अनुज माथुर एवं श्वेता शर्मा को नियुक्त किया है ।अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी , भाजपा ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशिल हाड़ा , विधायक वासुदेव देवनानी , विधायिका अनीता भदेल , महापोर ब्रजलाता हाड़ा , उपमहापोर नीरज जैन , महामंत्री सम्पत सांखला , रमेश सोनी एवं वेद प्रकाश दाधिच ने नव नियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएँ प्रेषित की है