के.एल. श्रीवास्तव जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर नियुक्त




जयपुर, 16 फरवरी। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने  एक आदेश जारी कर के.एल. श्रीवास्तव को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर नियुक्त किया है।राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्ति जारी की गयी है।

राज्यपाल  मिश्र ने श्री श्रीवास्तव को यह नियुक्ति कुलपति कार्यभार ग्रहण करने से तीन  वर्ष अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, जो भी पहले हो, के लिए प्रदान की है।