जयपुर, 23 फरवरी ( कायस्थ टुडे) । राजस्थान सरकार ने अजीत सक्सेना को जयपुर डिस्काम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ।
नव नियुक्त् प्रबंध निदेशक अजीत सक्सेना इससे पहले निदेशक टेक्निकल, मुख्य अभियंता: जयपुर जोन: और सिटी सर्किल के अघीक्षण अभियंता रह चुके है । आपरेशन एंड मेटिनेंस में कार्य के लम्बे अनभुव एवं प्रशासनिक प्रबंधन में योग्यता को देखते हुए सक्सेना को प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है । Kayastha Today