अहमदाबाद, 2 मार्च( कायस्थ टुडे) गुलाबी नगरी जयपुर की अंकिता श्रीवास्तव मिसेज इंडिया 2022 की पहली रनरअप रही हैं।
अहमदाबाद के होटल प्राइड प्लाजा में शनिवार शाम हुए मिसेज इंडिया 2022 ब्यूटी पेजेंट किया गया। इसमें देशभर की 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें सस्मिता राय प्रतियोगिता की विजेता रही।
गुजरात के मशहूर वीपीआर एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस ने इस कॉन्सेप्ट को ऑर्गेनाइज किया था। KAYASTHA TODAY