Jaipur जयपुर, 27 मार्च,(कायस्थ टुडे) । अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में किरण मोहन माथुर अध्यक्ष और प्रेम शंकर माथुर को सचिव एवं कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
एसएफएस मानसरोवर स्थित सामुदायिक केन्द्र के गुलाब भवन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष किरण मोहन माथुर,उपाध्यक्ष गोपाल दत्त माथुर, सचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर माथुर, सांस्कृतिक सचिव अम्बे नारायण माथुर और संयुक्त सचिव पद पर विमल किशोर माथुर को मनोनीत किया गया है ।
गुलाब भवन में कल होली मिलन समारोह में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के मनोनयन का ऐलान करने पर सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा । समारोह में मौजूद सैकेडों सदस्यों ने पदाधिकारियों का बधाई दी एवं अगले कार्यकाल की शुभकामनांए दी ।मनोनीत पदाधिकारियों का सरदार मोहन जी माथुर ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहना कर बधाई दी ।KAYASTHA TODAY