Sawai Madhopur सवाई माधोपुर,8 मार्च (कायस्थ टुडे )। अतुल कुमार सक्सेना ने सवाईमाधोपुर के डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज का पदभार संभाला ।
अतुल कुमार सक्सेना, भीलवाडा District and Sessions Judge जिला एंव सेैशन न्यायाधीश पद से स्थानान्तरित होकर सवाई माधोपुर में इस पद पर पदस्थापित हुए है । अतुल कुमार सक्सेना, कायस्थ रत्न स्व.जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सक्सेना के पुत्र है ।Kayastha Today