Jaipur जयपुर, 24 मार्च ( कायस्थ टुडे )। जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने प्रीति सक्सेना को स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है ।
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने प्रीति सक्सेना को नगर निगम ग्रेटर का जयपुर स्वच्छता मित्र नियुक्त किया है।'स्वच्छता ही सेवा' अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से चलाया जा रहा है और जयपुर नगर निगम ग्रेटर इस मुहिम में पूर्णता समर्पित है।Kayastha Today