नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (कायस्थ टुडे)।पंकज सक्सेना को रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड DFCCIL का निदेशक( परियोजना योजना) नियुक्त किया गया है ।
लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के पैनल ने इस पद के लिए पंकज सक्सेना के नाम की सिफारिश की है।सक्सैना रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (पुल) के पद पर तैनात हैं। kayastha today