विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के उप राज्यपाल बने ।

 

New Delhi नई दिल्ली: 27 मई ।कायस्थ टुडे:विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने गुरुवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की। सक्सेना (64) को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी (Justice Vipin Sanghi) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद एवं विधायक और शहर की सरकार के शीर्ष नौकरशाह समारोह में शामिल हुए।

 

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहे सक्सेना को 23 मई को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। सक्सेना ने अनिल बैजल का स्थान लिया है, जिन्होंने ''निजी कारणों'' का हवाला देते हुए 18 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था। सक्सेना कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और उनके पास पायलट का लाइसेंस भी हैं

उन्हें मार्च 2021 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर समारोहों के आयोजन के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्हें नवंबर 2020 में, 2021 के लिए पद्म पुरस्कार चयन पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

 दिल्ली के नए उप-राज्यापल (Lieutenant Governor or LG) विनय कुमार सक्सेना ने पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही मुआयने के लिए निकल पड़े। उन्होंने कनॉट प्लेस से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) की यात्रा की और रास्ते में वो 15 जगहों पर रुके और अधिकारियों से पूछताछ की। उनका जोर साफ-सफाई और हरियाली पर रहा। एलजी ने शपथ लेते ही कहा था कि वो राजनिवास में कम, सड़कों पर ज्यादा रहेंगे क्योंकि वो दिल्ली वालों को लोकल गार्जियन हैं।KAYASTHA TODAY