भीलवाडा 28 मई ,(कायस्थ टुडे) ।भवानी शंकर श्रीवास्तव चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए है ।
चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सयुंक्त बैठक में सचिव मनोज जौहरी ने कहा कि कोरोना की वजह से चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा के चुनाव विलम्बित हो चुके है ऐसे में मौजूदा कार्यकारिणी को ही 31 मार्च 2023 तक के लिए मनोनीत किया गया है । पारित प्रस्ताव के अनुसार चन्द्र प्रकाश माथुर संरक्षक, भवानी शंकर श्रीवास्तव अध्यक्ष, अतुल भटनागर उपाध्यक्ष, मनोज जोहरी सचिव,शिशिर माथुर सह सचिव, राजेन्द्र सक्सेना कोषाध्यक्ष, एन एस माथुर,सुरज सक्सेना,सौरभ श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है ।
प्रस्ताव के अनुसार रीना भटनागर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया हेै । रीना अपनी कार्यकारिणी का विस्तार स्वविवेक से करेगी । बैठक में सुशील सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव, भुपेन्द्र माथुर, नीरू माथुर,डॉ निशा माथुर, डॉ चारू माथुर, रेखा श्रीवास्तव, किरण माथुर,अनिता भटनागर,ज्ञानवती माथुर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे ।KAYASTHA TODAY