Jaipur जयपुर, 7 जुलाई (कायस्थ टुडे) । श्रीमती रूचि कुलश्रेष्ठ और श्रीमती अर्चना कुलश्रेष्ठ को एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी और सह प्रभारी के बतौर शपथ ली ।
कायस्थ प्रगतिशील विचारधारा की प्रतीक श्रीमती प्रमिला माथुर ने विगत दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती रूचि कुलश्रेष्ठ को प्रभारी, श्रीमती अर्चना सक्सेना को सह-प्रभारी दायित्व की शपथ दिलाई ।
कायस्थ एकता मंच महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती तनुजा माथुर, श्रीमती कविता सक्सेना,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती सोनम श्रीवास्तव , श्रीमती सजला सक्सेना , श्रीमती मिताली प्रधान, श्रीमती ज्योति बाला माथुर, श्रीमती सुनिता भटनागर, श्रीमती निशा सक्सेना , श्रीमती उर्मिला माथुर , श्रीमती शैल प्रधान सदस्य होगी ।
। श्रीमती प्रमिला माथुर ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया और मंच की पहल का स्वागत किया।रुचि कुलश्रेष्ठ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और समाज को जागृत करने का संकल्प लिया। KAYASTHA TODAY