पार्श्व गायक मुकेश को स्वराजंलि दी ,जिक्र होता हे जब कयामत का

Jaipur जयपुर, 30 अगस्त( कायस्थ टुडे) कायस्थ समाज सेवा सस्थान जयपुर ने पार्श्व गायक मुकेश चन्द्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर बिडला आडिटोरियम में ये मौसम रंगीन समां ठहर जरा आयोजित कर अमर गायक मुकेश चन्द्र माथुर को याद किया

 खाद्य और आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजस्थान फाउडेंशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के मुख्य आथित्य और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के एमडी अनूप बरतरिया  की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने पार्श्व गायक मुकेश चन्द्र के गाये गानों को गाकर श्रद्वाजंलि दी  



कार्यकम के विशिष्ट अतिथि जेवीएनएल के एमडी अजीत सक्सेना, जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी हेमंत स्वरूप माथुर, नगर निगम हेरिटैज जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार, श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर समिति के अध्यक्ष अवध बिहा माथुर और कुलदीप माथुर अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान विशिष्ट अतिथि थे



 अखिल भारतीय रेडियों म्यूजिक अरेंजर दीपक माथुर  के निर्देशन में और जितेन्द्र नाग की उदघोषणा से सजे इस कार्यक्रम में दशर्का को बांधे रखा और कलाकारों के साथ श्रोता भी अपनी सीटों पर बैठे बैठे गाने गुनगुनाने को मजबूर हो गये



बाल कलाकार शुभंकर सक्सेना ने किसी की मुस्कुराइटों पे हो निसार, आध्यात्म और अविर्भाय जगधारी ने सात अजूबे इस दुनिया में आठवी अपनी जोडी, धीरज श्रीवास्तव ने जो प्यार तूने मुझको दिया था,राजेश माथुर ने तेरे प्यार को, इस तरह से भुलाना दीपक माथुर और डा प्रेरणा ने ये मौसम रंगीन समा,अतुल माथुर और सुमन माथुर ने महबूब मेरे ,महबूब मेरे,दीपेन्द्र माथुर ने मैं पल दो पल का शायर हूॅ, अम्बे माथुर  और पूनम माथुर ने मेरा प्यार भी तू है.........राकेश माथुर ने चांद को क्या मालुम था, सत्य प्रकाश माथुर ने झूमती चली हवा,विमल किशोर माथुर ने जिक्र होता हे जब कयामत का , रीता माथुर और मोहित माथुर ने दुनिया वालों से दूर, सुरेन्द्र दत्त माथुर और रेणु माथुर ने दिल की नजर से राजीव माथुर और बेला माथुर ने हमसफर मेरे हमसफर, आतिथि कलाकार सीमा मिश्रा,संजय रायजादा ने भी अमर गायक मुकेश चन्द्र माथुर को स्वराजंलि दी



कायस्थ समाज सेवा सस्थान जयपुर  के अध्यक्ष अनिल माथुर के अनुसार वर्ष 2006 से पार्श्व गायक मुकेश चन्द्र माथुर की पुण्यतिथि पर मुकेश नाइट कार्यक्रम आयोजित कर अमर गायक मुकेश माथुर को याद किया जा रहा है सस्थान महासचिव एम बी माथुर ने अतिथियों और श्रोताओं का आभार जताया



  कायस्थ सम्राट मुकेश चन्द्र माथुर को 46 वी पुण्यतिथी पर आयोजित स्वराजंलि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अध्यक्ष अनिल माथुर, महासचिव एमबी माथुर एंव समस्त पदाधिकारियों को जाता है जिन्होने लम्बे समय से इस कार्यक्रम का ताना बाना बुनकर यादगार कार्यक्रम पेश किया


 स्व मुकेश चन्द्र माथुर के पुत्र नितिन मुकेश और पोते नील नितिन मुकेश ने  कायस्थ समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को एक वीडियो भेजकर आभार जताया कि उन्होने मुकेश जी को उनकी पुण्यतिथि पर हमेशा याद करते है