Jaipur जयपुर ,30 अगस्त (कायस्थ टुडे) ।अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसाइटी की गुलाबी गोठ का कार्यक्रम मोहन पूरा बालाजी धाम प्राचीन मंदिर ,मुहाना मंडी रोड पर सोसाइटी के अध्य्क्ष किरण मोहन माथुर की अद्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
सोसाइटी के सचिव प्रेम शंकर माथुर के अनुसार गोठ में सोसाइटी के सदस्यों ने सपरिवार उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । गोठ की शुरूआत में बालाजी मंदिर प्रांगण में सभी सदस्य भक्त परिवारो ने मधुर आवाज में अपनी रचनाओं ,भजनों की रस धारा का लुत्फ उठाया।
सांस्कृतिक सचिव अम्बे माथुर के अनुसार गुलाबी गोठ में सदस्यों एवं
उनके परिजनों ने भजन गायन और अन्ताक्षरी में बढ चढ कर हिस्सा लिया ।सोसाइटी कार्यक्रम
में चूरमा दाल बाटी की स्वादिष्ठ भोजन प्रसादी सभी ने ग्रहण की ।
। सोसाइटी के वरिष्ट सदस्य डॉ किरण नारायण माथुर व नए आजीवन सदस्य श्रीमती चंचल माथुर को माला पहना कर जन्मदिन की बधाई दी ।