लाडनूं : पार्श्व गायक मुकेश माथुर को याद किया

 

लाडनूं, 7 सितम्बर ,(कायस्थ टुडे) । सुजलांचल कायस्थ वृंद के तत्वावधान में लाडनूं के कायस्थ परिवारों ने  महान पार्श्व गायक स्वण् मुकेश चंद्र माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की।




श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और स्वण् मुकेश के सर्वकालीन लोकप्रिय गानों की प्रस्तुतियां देकर उन्हे याद किया। इस अवसर पर श्रीमती दिलभर, अशोक कुमार, संदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, नानक राम, नीतेश, लोकेश, मृदुल, पार्थ और साथ में कविता राय, निशा, दिव्या, शिवानी, पूजा, गरिमा सहित अन्य चित्रांश बंधु मौजूद रहे ।