भीलवाडा, 26 सितम्बर , (कायस्थ टुडे) । अनिता भटनागर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भीलवाड़ा की महिला जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सक्सेना ने अनिता भटनागर को महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा मनोनीत किया है।
अ.भा.का.म. की संयुक्त बैठक मे अनिता भटनागर द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
नवगठित कार्यकारिणी में डाण् निशा माथुर, लता माथुर,रीना भटनागर, कमलेश माथुर, को संरक्षक,निधी भटनागर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पुष्पा सक्सेना को उपाध्यक्ष,किरण माथुर एवं अंकिता माथुर को सचिव, दिव्या माथुर को संगठन सचिव, दीपाली भटनागर को सांस्कृतिक सचिव,व ज्ञानवती माथुर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया । डा चारु माथुर सलाह देगी यानि सलाहकार मनोनीत किया है ।
कार्यकारिणी में मोनिका माथुर,ऊषा सक्सेना,मधु भटनागर, निशा सक्सेना,शैल्या सहाय, अर्चना सक्सेना, सावित्री सक्सेना,क्रति सक्सेना, कविता माथुर, अल्पना जोहरी को सदस्य मनोनीत किया गया।यह कार्यकारिणी संयुक्त रूप से आगामी सत्र तक चित्रांश समाज के कल्याण के लिये काम करेगी ।