जयपुर, 9 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे )।शहीद मेजर आलोक माथुर की मूर्ति लगाने की अनुमति देने का कार्य अब शीघ्र होने वाला है।
राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेैनानियों और शहीदों की मूर्ति लगाने के प्रकरणों को मंजूरी देने वाली मंत्रिमंडलीय कमेटी का पुर्नगठन कर दिया गया है । यह कमेटी जयपुर में स्वतंत्रता सैनानियों और शहीदों की मूर्ति लगने के प्रकरणों पर निर्णय करेगी ।
कमेटी में शिक्षा मंत्री डा बी डी कल्ला,स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल, उधोग मंत्री शकुंतला रावत और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव शामिल है ।कायस्थ जनरल सभा के अनिल माथुर ने मंत्रिमंडलीय कमेटी गठित होने पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी,UDH मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताया है ।
KAYASTHA TODAY