लाल बहादुर शास्त्री जी और पूर्व पार्षद स्व विष्णु प्रसाद माथुर जी को याद किया ।

अजमेर, 12 अक्टूबर (कायस्थ टुडे) । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  शमशान कायस्थान में 2 अक्टूबर को कायस्थ समाज के सदस्यों ने उमेश राजोरिया की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी ।  इस अवसर पर कायस्थ शिरोमणि पूर्व पार्षद स्व विष्णु प्रसाद माथुर जी को भी श्रद्धाजली दी गई।

  


चित्रांश सदस्यों ने शास्त्री जी को श्रद्वासुमन अर्पित कर वक्ताओं ने शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया । सदस्यों ने शमशान कायस्थान गृह में प्रातःकाल क्षमदान कर वृक्षारोपण किया । 

शास्त्री जी की जयंती पर स्व विष्णु माथुर जी को हरेक ने याद किया । क्यूंकि विष्णु जी और समस्त कार्यकारणी हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया करती थी ।विशेषकर विष्णु जी के प्रयास से वृक्षारोपण और क्षमदान का कार्यक्रम शुरू हुआ था ,जिससे शमशान कायस्थान  गृह की अलग पहचान बन गई थी  ।


वृक्षारोपण के लिए  पौधो कि व्यवस्था डा राजीव माथुर पुत्र स्व डा एम एस माथुर अजमेर हास्पिटल वाले द्धारा की गई। श्रमदान एवंम पौधारोपण  सुरेश माथुर  पुत्र स्व दानमल जी माथुर मेयो कालेज वाले के मार्ग दर्शन में हुआ । 


कार्यक्रम का संचालन  गिरराज माथुर ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रहलाद माथुर,नरेश माथुर एवंम कायस्थान शमशान कमेटी सदस्यों द्वारा की गई। रिपोर्ट-माया माथुर