कायस्थ विकास मंच गठित

उदयपुर, 26 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । कायस्थ समाज के विकास के लिए उदयपुर में कायस्थ विकास मंच समिति का गठन किया गया है ।

नवगठित मंच,  कायस्थ विकास मंच अजमेर (पंजीयन संख्या 2022/201006) के अधीन होगा ।


                                              आवश्यकता 

कायस्थ टुडे को उदयपुर  में समाचार प्रेषण, कायस्थ टुडे के सदस्य बनाने एंव विज्ञापन संग्रहण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करना है ।इच्छुक कायस्थ व्यक्ति अपने विवरण के साथ व्हाटस अप नम्बर 9772781450 या ईमेल kayasthatoday@gmail.comपर आवेदन प्रेषित करे ।

कायस्थ विकास मंच समिति की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष  जगदीश नारायण माथुर ने बताया कि  उदयपुर शाखा में आपसी सहमति के फलस्वरूप वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नरेन्द्र माथुर (नवीनजी) एवं गौरी शंकर भटनागर ,उपाध्यक्ष प्रदीप निगम पुत्र रामप्रसाद, महासचिव दिनेश माथुर, महामंत्री नवीन भटनागर, क्रीड़ा सचिव विश्वास भटनागर, कोषाध्यक्ष आशीष सहिवाला को मनोनीत किया गया है ।