भीलवाडा, 29 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । चित्रांश वेलफेयर सोसायटी एवम् अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भीलवाड़ा द्वारा सोसायटी के आजाद नगर पर यम द्वितीया के अवसर पर श्री चित्रगुप्त पूजा एवम् कथा का आयोजन धूमधाम से किया गया।राजेन्द्र सक्सेना ने विधि विधान से बढ़ी संख्या में चित्रांश बंधू की उपस्थिति में चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना की ।
इस अवसर पर सबसे वरिष्ठ व्यक्ति भगवान भरोसे श्रीवास्तव के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री सूरज सक्सेना, महिला अध्यक्षा अनीता भटनागर, संरक्षक कमलेश माथुर, डा. निशा माथुर, सचिव किरण माथुर उपास्थित रहे ।
आवश्यकता
कायस्थ टुडे को भीलवाडा में समाचार प्रेषण, कायस्थ टुडे के सदस्य बनाने एंव विज्ञापन संग्रहण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करना है ।इच्छुक कायस्थ व्यक्ति अपने विवरण के साथ व्हाटस अप नम्बर 9772781450 या ईमेल kayasthatoday@gmail.comपर आवेदन प्रेषित करे ।
चित्रांश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भवानी शंकर श्रीवास्तव, संरक्षक अनिल माथुर, भूपेन्द्र माथुर, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना,केशव श्रीवास्तव, कृष्णा माथुर, दीपाली भटनागर, रेखा श्रीवास्तव, उषा सक्सेना समेत अनेक चित्रांश समाज उपास्थित रहे ।