चित्रांगना लेडीज क्लब ने दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम

अजमेर,29 अक्टूबर,(कायस्थ टुडे) । चित्रांगना लेडीज क्लब मैं अपना दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर्ल पैराडाइज में बहुत धूमधाम से मनाया। जिसमें सभी कायस्थ बंधुओं एक दूसरे से मिले ।  समाज के बच्चों ने और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा माथुर ने किया और उनकी सहयोगी महिलाएं श्रीमती रेखा पत्नी  शैलेंद्र माथुर , अनीता  , संगीता , नीलू और शिल्पी  रहे। मेहमानों का स्वागत अध्यक्ष श्रीमती वीणा नाग , कृष्णा नाग , रेखा माथुर,  सुषमा माथुर, डॉ पूर्णिमा माथुर ने किया।  कूपन काउंटर श्रीमती मंजू माथुर, सुश्री लक्ष्मी माथुर और श्रीमती वीना माथुर ने संभाला।



   कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष श्रीमती वीणा नाग  ने गणपति जी और चित्रगुप्त जी महाराज की द्वीप प्रज्वलित कर की। उसके पश्चात कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें भरतनाट्यम की प्रस्तुति डॉक्टर पिंकी माथुर ने,  सानवी सिमलोट एवं रितिशा और मेघना ने कत्थक , देवांशी ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। 

 सिया , शुभा , सुहानी एंड तनिष्का , नीति , नेहा , जयेश,  आयुषी,  वैष्णवी , आरूषि एंड हिमांशी ने अपने नृत्य प्रस्तुत किये।   क्लब की महिलाओं निधि ,दीपाली , सीमा, नीलू , रेखा , सुषमा, बीना, शकुंतला रीटा ने राजस्थानी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिसमें म्यूजिक नवीन भिवानी ने  दिया। क्लब की प्रभा जी और सुनीता सक्सेना ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। क्लब की वीणा माथुर ने गाने की प्रस्तुति दी।


आवश्यकता

कायस्थ टुडे को Ajmer  में समाचार प्रेषण, कायस्थ टुडे के सदस्य बनाने एंव विज्ञापन संग्रहण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करना है ।इच्छुक कायस्थ व्यक्ति अपने विवरण के साथ व्हाटस अप नम्बर 9772781450 या ईमेल kayasthatoday@gmail.com पर आवेदन प्रेषित करे ।

   क्लब की महिलाओं सबिता,  रिंटू  , सुनीता ,  आरती, सचिता, अनीता , वर्षा , पूनम और रेखा ने नवदुर्गा के परिचय का स्किट और पुष्पांजलि सुश्री आराध्या ने प्रस्तुति की। 


कार्यक्रम के समापन में क्लब की सचिव रेनू माथुर ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी  सदस्यों को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लजीज खाने का लुफ्त उठाया।