भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज और कलम दवात की पूजा

जयपुर, 30 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । कायस्थ इंटिग्रेटड फोरम जयपुर की ओर से अग्रवाल फार्म मानसरोव सेक्टर 9 में स्थित नीलकठेश्वर मंदिर में भाई दूज को भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज और कलम दवात की पूजा की ।


  फोरम के अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना के नेतृत्व में हुए इस  आयोजन में पूजन कार्यक्रम में फोरम के सदस्यों बृजेन्द्र सक्सेना , अन्य सदस्य एवं चित्रांशजनों ने भाग लिया मौजूद रहे । कार्यक्रम में महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया । पूजन के पश्चात सभी को कलम दवात भेंट की गई ।