आगरा, 9 अक्टूबर, (कायस्थ टुडे) । सम्मानित "हुजूर महाराज" और सरकार द्वारा प्रदान की गई उपाधि "राय बहादुर" के नाम से लोकप्रिय सालिग राम (माथुर) का जन्म 14 मार्च 1829 को आगरा की पीपल मंडी में हुआ था।
सालिग राम माथुर ने ब्रिटिश में डाकघरों के मुख्य निरीक्षक के रूप में कार्य किया। भारत , और, 1881 में, इलाहाबाद में स्थित उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के पोस्टमास्टर- जनरल थे । वह इस पद को धारण करने वाले पहले भारतीय थे।
कायस्थ गोैरव रायबहादुर बालिग राम माथुर के कार्यकाल में ही भारत में मनी आर्डर और पोस्टकार्ड की शुरूआत हुई। राधास्वामी मत के संस्थापक स्वामी महाराज के परम धाम पहुंचने पर उन्होंने पीपल मंडी हजूरी भवन की गद्दी संभाली।साभार एस पी माथुर