अगर यह निर्णय पूर्व में ही ले लिया जाता तो परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाली युवतियों की संख्या बढ सकती थी ।परिचय सम्मेलन में युवती पक्ष से परिचय शुल्क माफ कर संस्था ने युवती पक्ष को भावनात्मक सहयोग दिया हेै ।
यूं तो श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति जयपुर सहित अन्य कायस्थ संस्थाएं विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन ओैर इसके उपरान्त सामुहिक विवाह का आयोजन कर नेक कार्य कर रहे है । इसी क्षेत्र में एक कदम ओर बढाते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन में युवती पक्ष से परिचय सम्मेलन शुल्क नहीं लेने का निर्णय बडा कदम हेै ।
कायस्थ समाज की अन्य संस्थाएं जो इस तरह के वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करती है उन्हे भी इस तरह के निर्णय का अनुकरण करना चाहिए ताकि युवती पक्ष को आर्थिक सम्बल मिल सके ।
एक अच्छे निर्णय के लिए कायस्थ टुडे की ओर से श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति जयपुर के समस्त पदाधिकारियों को बधाई ।