कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 दिसम्बर को

उदयपुर 28 नवम्बर,(कायस्थ टुडे) । कायस्थ विकास मंच समिति उदयपुर और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से 11 दिसम्बर को शादी योग्य कायस्थ युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।

अध्यक्ष जगदीश नारायण माथुर के अनुसार प्रात: साढे दस बजे से हवेली कोटडी, कल्पतरू अस्पताल के पास कायस्थ युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन शुरू होगा । परिचय सम्मेलन में देश भर से युवक युवतियां हिस्सा लेंगे ।