जयपुर, 6 नवम्बर ,(कायस्थ टुडे )। श्री जीण माता जी पदयात्रा समिति जयपुर की 24 वीं पदयात्रा जयपुर से श्री जीण माताजी तक बुधवार 22 फरवरी को रवाना होगी।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दत्त माथुर ने बताया कि 24 वीं पद यात्रा 22 फरवरी को जयपुर में श्री गणपति मंदिर राजेंद्र नगर से रवाना होकर 26 फरवरी को श्री जीण धाम पहुंचेगी
यह पदयात्रा हर साल की तरह इस वर्ष भी राजेंद्र माथुर यात्रा संयोजक एवं सह संयोजक गोपी जोशी एवं यति माथुर के संयोजन में होगी। यात्रा के दौरान भोजन प्रसादी की व्यवस्था देखने व व्यवस्थित रूप से करने की जिम्मेवारी भवानी शंकर अग्रवाल , जितेंद्र माथुर एवं राजकुमार माथुर को और पदयात्रा में वाहन एवं जगह जगह ठहरने की व्यवस्था के लिए सुरेश मीणा को जिम्मेदारी दी गई है।
श्री जीण माता जी पदयात्रा समिति स्मारिका का प्रकाशन मुकेश दत्त माथुर के संपादन में प्रकाशित की जाएगी । यात्रा के लिए शामिल होने वाले सदस्यों से सुदेश रूप राय संपर्क में रहेंगे तथा समिति के यात्रा संयोजक, कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को अपने साथ लेकर पदयात्रा में यात्रियों के रुकने के स्थान जिसमें अधिकतम सुविधाएं यात्रियों को मिल सके उसे अपने सानिध्य में यात्रा से पूर्व चिन्हित कर बुक करा लेंगे। सभी पदाधिकारियों से संपर्क करते हुए अनीश माथुर एवं नरेंद्र अग्रवाल अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।
माथुर के अनुसार ओम प्रकाश माथुर कोषाध्यक्ष एवं सुखदेव ढाका सचिव पदयात्रा के लिए धन की व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे।इन सब व्यवस्थाओं को आर पी माथुर को ऑर्डिनेट करते रहेंगे। महिला सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल करने व उनकी देखरेख करने के लिए समिति की सभी महिला पदाधिकारी प्रयासरत रहेंगी जिनमें मुख्य रूप से श्रीमती प्रीति माथुर
श्रीमती विजयलक्ष्मी माथुर श्रीमती निर्मला माथुर श्रीमती संगीता माथुर श्रीमती शांता माथुर श्रीमती शकुंतला माथुर को जिम्मेवारी दी जाती है कि वे आज से ही प्रयासरत रहें व यात्रा के लि महिला साथियों को यात्रा में जाने के लिए प्रेरित करे ।