मेधावी विधार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की ।

 

अजमेर, 1 नवम्बर,(कायस्थ टुडे )।  श्री चित्रगुप्त शिक्षा समिति अजमेर ने अपने सालाना समारोह में उदयीमान मेधावी विधार्थियों को वर्ष 2021 --2022 की सीबीएसई / आरबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण चयनित छात्र एवं छात्राओं को मेरिट कम नीड छात्रवृत्तियां प्रदान की । 

कायस्थ भवन न्यू कायस्थ कोलोनी लोहागल रोड अजमेर स्थित श्री चित्रगुप्त शिक्षा समिति में आयोजित वार्षिक समारोह की अध्यक्षता राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर से सेवानिवृत्त परीक्षा नियंत्रक एवं डिप्टी डायरेक्टर गिरीराज माथुर ने की । समारोह का शुभारंभ श्री सरस्वती माता को माला अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संस्था के अध्यक्ष  हरिनारायण माथुर एवं सचिव गोकुल प्रकाश  द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । 


मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण संस्था के अध्यक्ष द्वारा किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष  प्रहलाद नारायण मीनावत द्वारा मंच का संचालन करते हुए उपस्थित कायस्थ महिला मातृशक्ति एवं सम्मानीय समाज बंधुओ के समक्ष श्री चित्रगुप्त शिक्षा समिति अजमेर के बारे में इसकी स्थापना से लेकर इसके उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।



 वर्ष 2021 --2022 की सीबीएसई / आरबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण चयनित छात्र एवं छात्राओं को मेरिट कम नीड   छात्रवृत्ति संस्था के नियमानुसार  प्रदान कराई गई. 

 जय माथुर को 11000 /- रू का चैक छात्रवृत्ति, सुश्री निकिता माथुर को 11000/- रु का चैक छात्रवृत्ति स्वरूप भेंट किया गया । दोनों चैक अध्यक्ष ने प्रदान किए । सुश्री परिधि माथुर को संस्था के सचिव द्वारा 11000/- रु का चैक छात्रवृत्ति स्वरूप भेंट किया गया.

 उपस्थित समाज बंधुओं  द्वारा करतल ध्वनि से संस्था द्वारा दी गई छात्रवृत्ति एवं संस्था के उद्देश्यों की प्रशंसा की.

कार्यक्रम के अध्यक्ष  गिरीराज माथुर ने अपने उध्बोधन में संस्था के उद्देश्यों तहत प्रदान कराई छात्रवृत्तियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते  हुए विध्यार्थीयों को और कठिन मेहनत कर अपना भविष्य उज्जवल करने हेतु प्रोत्साहित किया।

 उपस्थित कायस्थ जन समूह से सुमनेश माथुर, हरि ओम माथुर, मुकेश माथुर , डी. पी. माथुर, गोपाल माथुर, श्रीमति अनिता माथुर एवं श्रीमति दीप्ति मीनावत ने अपने अपने विचार रखे एवं संस्था के उद्देश्यों के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के साथ साथ समाज के हित के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल करने की मुक्त कंठ से प्रसंशा की ।

 संस्था के अध्यक्ष  हरि नारायण माथुर ने अपने भ्राता की याद में आगामी वर्ष से संस्था के नियमानुसार मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए एक छात्र / छात्रा हेतु सम्पूर्ण व्यय देने की घोषणा की गई जिसकी उपस्थित कायस्थ जन समूह ने करतल ध्वनि से प्रशंसा की।  संस्था के सचिव  गोकुल प्रकाश माथुर ने सभी उपस्थित समाज बंधुओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया.

 संस्था के इस वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के सम्मानीय सदस्यों हर्ष राय , दिनेश मीनावत , हरि ओम माथुर , विष्णु प्रसाद माथुर , प्रहलाद प्रकाश माथुर ( कालू) ,सुश्री शिखा माथुर, प्रवेश मीनावत ,अभिनव माथुर एंव संस्था के उन सभी सदस्यों का जिनहोने इस वार्षिक " मेरिट कम नीड छात्रवृत्ति " कार्यक्रम हेतु संस्था को भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की।मंच का संचालन  प्रहलाद नारायण मीनावत ने किया ।