चित्रांश एंटरप्रेन्योर सम्मेलन जयपुर में

                                                           


 

जयपुर,21 नवम्बर ( कायस्थ टुडे )। जयपुर में जनवरी महिने में युवा चित्रांश एंटरप्रेन्योर  सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।सम्मेलन में कारोबार में कैसे सफल हो और आने वाली समस्याओं का कैसे समाधान किया जाए, के बारे में जानकारी दी जाएगी ।


    सम्मेलन आयोजन का मुख्य मकसद व्यवसाय क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को उद्यमिता की सफलता के बारे में बारीकियां समझाना और जो युवा व्यवसाय क्षेत्र में आना चाह रहे है या जो नौकरी के चक्कर में अपना समय जाया कर रहे है ऐसे युवाओं को उद्यमिता के बारे में जागरूक करना है ।सम्मेलन में यूं तो चित्रांश समाज के सभी आयुवर्ग के एंटरप्रेन्योर को आमंत्रित किया जा जाएगा लेकिन केन्द्र में युवा रहेंगे ।

   सम्मेलन को व्यवसाय क्षेत्र के जाने माने उद्वोगपति, कानूनी बारीकियां समझाने के लिए कानून विशेषज्ञ, आर्थिक प्रबंधन कैसे करे किया जाए ,व्यवसाय के लिए बैंक और सरकार से सहायता केैसे प्राप्त की जा सकती है के बारे में बताया जाएगा साथ ही शंका समाधान भी किया जाएगा ।