किशनगढ,28 नवम्बर ,( कायस्थ टुडे) ।नटवर सक्सेना को मॉ कामेश्वरी माता मंदिर, पुराना शहर किशनगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर चुना गया है ।
मां कामेश्वरी सेवा समिति द्वारा द्विवार्षिक चुनाव- 2022 अध्यक्ष पद के लिए मंदिर प्रांगण में बुलाई गई बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों ने आम सहमति से नटवर कुमार सक्सेना को अध्यक्ष चुना ।
नटवर सक्सेना, निवर्तमान समिति में उपाध्यक्ष पद पर अपनी सहरानीय सेवाएं दे चुके हैं। समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर नटवर सक्सेना को बधाइयां एंव शुभकामनाएं दी ।