जयपुर, 1 नवम्बर,(कायस्थ टुडे) । जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने जयपुर डिस्काॅम के सभी सर्किल अधीक्षण अभियन्ताओं वसंभागीय मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि आगामी एक माह में राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार लाएं अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभियन्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
सक्सैना ने कहा कि शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य के लिए बुधवार से ही राजस्व वसूली के कार्य में मुष्तेदी जुट जाएं और प्रयासों का आगामी 10 दिन में परिणाम नजर आना चाहिए।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना द्वारा मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम सेे जयपुर डिस्काॅम
में सर्किलवार राजस्व वसूली की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के 7 माह निकलने के बाद भी राजस्व वसूली की स्थिति संतोषजनक नही है और निर्धारित राजस्व की तुलना में राजस्व वसूली कम हुई है।
उन्होंने कहा कि बांरा, भरतपुर, धौलपुर व करौली सर्किलों में राजस्व वसूली की स्थिति चिन्ताजनक है। इन सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ताओं को विशष प्रयास करने की आवष्यकता है। सभी सर्किल अधीक्षण अभियन्ता बकाया राशि की वसूली के लिए कार्य योजना बनाकर अतिरिक्त प्रयास करेगें तब ही दिसम्बर माह से सौ फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल होगा।
सक्सैना ने कहा कि गत दो वर्षों में कोरोना की वजह से प्रतिभूति राशि के नोटिस जारी नही किए गए थे। इस वर्ष प्रतिभूति राशि को
जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी अभियन्ता उपभोक्ताओं से समझाईष करके राशि जमा करवाने का प्रयास करें। निगम द्वारा इस जमा राशिपर उपभोक्ता को निर्धारित दर से ब्याज दिया जाता है और यह राशि उनकी प्रतिभूति राशि में जुड़ती जाती है।
उन्होंने कहा कि समय पर निर्धारित राजस्व वसूली नही होने से डिस्काॅम की वित्तीय स्थिति प्रभावित होती है, जिसके दूरगामी परिणाम होते हैं। इसको देखते हुए सभी अभियन्ता राजस्व वसूली व बकाया राशि की वसूली पर विशेष ध्यान दें। विशेष प्रयास करने पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें, जिससे डिस्काॅम की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।