जबलपुर, 1 दिसम्बर (कायस्थ टुडे )। 'विश्व कायस्थ संगठन' के सदस्यों के सहयोग से गायत्री मंदिर में कायस्थ परिवार की बिटिया का दहेज़ रहित आदर्श विवाह सम्पन्न हुआ ।
गंभीर बीमारी से पीडित पिता की बेटी अदिति भटनागर का हाथ सतना के शिवंशु खरे ने थामा अदिति की मॉ का निधन पहले ही हो गया ।ऐसे में अदिति का विवाह मुकेश खरे ने अपने पुत्र से कर समाज के समक्ष एक मिसाल पेश की है ।वर के पिता मुकेश खरे ने अपने बेटे का आदर्श विवाह बिना दान दहेज के गायत्री मंदिर प्रांगण जबलपुर में संपन्न किया ।
इस शुभ अवसर पर विश्व कायस्थ संगठन के शिवहरि श्रीवास्तव,राजीव लाल श्रीवास्तव, सुभाष ब्यौहार,नवीन श्रीवास्तव, आनंद निधि, गयेश श्रीवास्तव,बी के खरे,ओम श्रीवास्तव ने वर-वधु को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किये विशेष रूप से चित्रांश मुकेश खरे का शाल व माला पहना कर स्वागत किया और समाज के समक्ष आदर्श विवाह करने के लिए आभार जताया ।इस आदर्श विवाह की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।