खोबरानाथ भैरू जी का मेला सम्पन्न

अजमेर, 13 नवम्बर (कायस्थ टुडे) । दीपावली के दिन कायस्थ समाज अजमेर की ओर से आयोजित खोबरानाथ भैरू मेले में हजारों श्रद्वालुओं  ने भैरू बाबा के दर्शन कर पुण्य कमाया । भक्तों को  खोबरानाथ भैरू जी के दरबार में पहुंचने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पडा । क्योंकि हजारों भक्त भैरूजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे । 


खोबरानाथ भैरू जी को शादी देवता के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहाा पूजा-अर्चना के लिए आते है। एवम् धोक लगाते है।



 खोबरानाथ भैरू जी के मंदिर में इस मौके पर विशेष सजावट की गई । दोपहर 12 बजे की महाआरती मेंबड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल थे। मेले में व्यवस्था का जिम्मा खोबरानाथ कमेटी ने निभाया ।

रिपोर्ट-माया माथुर