अजमेर, 12 नवम्बर (कायस्थ टुडे) । भाई दूज पर कामेश्वर महादेव मंदिर कायस्थ मौहल्ला अजमेर में अन्नकुट महोत्सव मनाया गया।
कामेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व पार्षद स्व विष्णु प्रसादमाथुर द्वारा एक कमरा जन सहयोग द्वारा निर्माण करवाया गया था। हर साल मंदिर कमेटी द्वारा अन्नकुट का भोग लगाया जाता है।
मंदिर में प्रहलाद माथुर,सुनील माथुर, मनीष माथुर एवम् सभी सदस्यो द्वारा मंदिर के कार्य में सहयोग एवं सक्रियता रहती हैं। महिला मंडल द्वारा महीने की दोनो ग्यारस को मंदिर में भोग लगाया जाता हैं। एवम् कीर्तन होता है जिससे काफी संख्या में महिलाए आकर धर्म लाभ कमाती है।
रिपोर्ट-अनीता माथुर