शानदार आयोजन रहा श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में

 

जयपुर, 1 नवम्बर (कायस्थ टुडे) ।  कायस्थ समाज सेवा संस्थान एवं श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में 30 अक्टूबर रविवार को दीपावली मिलन एवं अन्न कूट पंगत प्रसादी कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर परिसर, मंगल मार्ग, बापू नगर, जयपुर में सम्पन्न हुआ । सैकेडों चित्रांश्जनों ने भजनों का आनंद लिया और बाद में पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर (पंजीकृत)  के अध्यक्ष अनिल माथुर, महासचिव एम बी माथुर ,श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर महासचिव विमल माथुर  के अनुसार शाम 6 बजे मन्दिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की एक सौ एक दीपकों से महाआरती कर अन्नकूट का प्रसाद लगाया गया । कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और बाद में  दिपावली की बधाईयां दी ।

सभी देवी देवताओं की स्तुति करने के बाद एक सौ एक दीपकों से महाआरती कर मून्ग, मोठ, बाजरा, चावल, कड़ी, मिक्स सब्जी  अन्नकूट का प्रसाद लगाया गया। 

समाज बन्धुओं निऔर गणमान्य अतिथियों ने स्वादिष्ट अन्न कूट पंगत प्रसादी ग्रहण की। 

अन्नकूट एंव दीपावली मिलन कार्यक्रम के आयोजक अनिल माथुर, एम बी माथुर, अवध बिहारी माथुरविमल माथुर सहित पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताया है ।