राहुल गांधी से मिले मेजर जनरल: सेवानिवृत: श्याम श्रीवास्तव

राऊ:मध्य प्रदेश:  1 दिसम्बर ,(कायस्थ टुडे) ।पूर्व सैनिकों की संस्था वर्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर जनरल: सेवानिवृत: श्याम श्रीवास्तव ने अपने सैनिकों एवम ऑफिसर्स के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की ।



राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राऊ पहुंचने पर श्याम श्रीवास्तव ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से एवम की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।