कायस्थ जनरल सभा ,जोधपुर के पदाधिकारियों ने न्यायाधीश कुलदीप माथुर से मुलाकात की

 

जोधपुर, 29 नवम्बर ,(कायस्थ टुडे) । संविधान दिवस पर कायस्थ जनरल सभा ,जोधपुर के पदाधिकारियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुलदीप माथुर से मुलाकात कर संविधान के प्रति जागरूकता पर चर्चा की ।



  कायस्थ जनरल सभा के सचिव डॉ वीरेन्द्र माथुर के अनुसार न्यायाधीश कुलदीप माथुर से भेट कर युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने ,समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी ।