जोधपुर में पुखराज माथुर मार्ग का लोकापर्ण

जोधपुर ,21 नवम्बर (कायस्थ टुडे) । जेल पुलिस महानिदेशक भुपेंद्र कुमार दक ने पाचंवी रोड चोराहे से सत्संग भवन मार्ग का नामकरण भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी पुखराज माथुर स्मृति मार्ग पट्टिका का लोकार्पण  किया ।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक माथुर,राजस्थान उच्च न्यायालय  के न्यायाधीश विनीत माथुर , पुष्पेन्द्र सिंह भाटी , कुलदीप माथुर, डीसीपी अमृता  दुहन, गौरव यादव और विनीत बंसल और कायस्थ जनरल सभा जोधपुर के अध्यक्ष गिरिश माथुर सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 19 नवम्बर को इस मार्ग का लोकापर्ण किया गया ।



 गौरतलब है किआईपीएस पुखराज माथुर ने 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान अनुकरणीय सेवाएं दी थीं और सीआईडी अघीक्षक रहते वक्त अपनी रणनीति के तहत महत्वपूर्ण योगदान दिया था।