नई दिल्ली, 28 नवम्बर,(कायस्थ टुडे ) ।केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी ने राजस्थान के प्रतिष्ठित रंगमंच गुरु सरताज नारायण माथुर को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
अकादमी ने माथुर सहित 86 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार देने का ऐलान किया है । सम्मानित कलाकारों को एक लाख रूपए , ताम्र् पत्र से सम्मानित किया जायेगा । संगीत नाटक अकादमी की जनरल कोसिंल की 6 से 8 नवम्बर तक हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है ।