अजमेर, 12 नवम्बर, (कायस्थ टुडे )। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थ मौहल्ला प्रभुभवन में श्री चित्रगुप्त जी भगवान की पूजा अर्चना बडे धूमधाम से की गई।
कायस्थ समाज यहा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा कलम दवात के साथ करते है। एवंम् पितामह श्री चित्रगुप्त भगवान को याद करते है। प्रभु भवन की यह बिलडिग प्रभुनारायण जी के द्वारा भेट की गई थी। चित्रगुप्त जी के मन्दिर में कायस्थ समाज के भक्तजन बडी संख्या में उपस्थित होकर पूजा पाठ धर्म लाभ उठाते हैं।
पूजा के बाद अनकुट का भोग लगया गया। एवंम् प्रसादवितरण किया गया। चित्रगुप्त जी की पूजा में - प्रहलाद माथुर,प्रेमशंकर माथुर,महेन्द्र माथुर, नरेश माथुर, अचल सीमलोट,प्रहलाद मिनावत,उमेश राजोरिया,मनन माथुर,सुनील माथुर नमो,अंबेश माथुर,उमेश राजोरिया,सुमरेश माथुर,प्रमोद माथुर,गोपाल माथुर,गिरराज माथुर,मनीष माथुर एडवोकेट,राकेश राजोरिया, विजय गोविंद जी,सुशील माथुर तरुन मिनावत,वैभव माथुर आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट-अनिता माथुर