नई दिल्ली , (कायस्थ टुडे ) 29 जून । झारखंड केैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय भटनागर को केन्द्रीय जांच ब्यूरों का विशेष निदेशक नियुक्त किया है ।
भटनागर 20 नवम्बर 2024 तक इस पद पर रहेंगे ।भटनागर पदौन्नति से पूर्व सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक पद पर काम कर रहे है ।