श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति को डीप फ्रीज़ भेंट

जयपुर, 30 नवंबर (कायस्थ टुडे) ।श्रीमती सोहन देवी माथुर धर्मपत्नी स्व०बाँके बिहारी नेहवारिया ने  मृत शरीर को सुरक्षित रखने के काम में लिया जाने वाला  डीप फ्रीज़ श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति को आज भेंट किया गया हेै।यह फ्रीज समाज की जरूरत को पूरा करेगी ।

श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर और समस्त कार्यकारिणी ने कहा कि हम श्रीमती सोहन देवी व उनके परिवार की बहुत आभारी है और समाज सदा ऋणी रहेगा ।

समाज के किसी भी व्यक्ति को डीप फ्रींज की जरूरत होने पर श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति से सम्पर्क किया जा सकता है ।