जयपुर 30 नवंबर (कायस्थ टुडे)। राजस्थान कायस्थ समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर राजस्थान चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन करने पर आभार प्रकट किया।
अनिल माथुर ने बताया कि कायस्थ संस्थाएं राजस्थान में कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए प्रयासरत थी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमारी मांग को पूरी कर राजस्थान चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन किया जिसका हम आपका आभार व्यक्त करते है ।
कायस्थ समाज ने देश व प्रदेश की आजादी, तरक्की, शिक्षा व साहित्य आदि के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। कायस्थ समाज एक पढ़ा लिखा समाज़ है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विधान सभा चुनाव में उनका समर्थन करने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में कायस्थ जनरल सभा के कोडिनेटर देवेंद्र सक्सेना मधुकर , कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर, महासचिव अनिल माथुर ,मरुधर माथुर समाज के महासचिव सुदेशरूप राय ,कायस्थ समाज सेवा संस्थान के महासचिव एम बी माथुर के अलावा अरूण कुमार सक्सेना , प्रहलाद माथुर , रतन सक्सेना , विशाल श्रीवास्तव समेत अन्य चित्रांश पदाधिकारी मौजूद रहे ।