अजमेर, (कायस्थ टुडे) 22 अप्रैल ।श्री चित्रगुप्व युवक समितिकी ओर से विवाह योग्य युवक एंव युवतियों का 39 वां परिचय सम्मेलन 11 मई(रविवार) को अजमेर में आयोजित किया जाएगा।
श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति, जयपुर के अध्सक्ष युगल किशोर नेहवारिया के अनुसार समिति के अजमेर प्रभारी चन्द्र प्रकाश माथुर, श्री चित्रगुप्त एकता मंच अजमेर, कायस्थ सभा, अजमेर तथा अजमेर की सभी कायस्थ समितियों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विवाह योग्य युवक एवं युवतियां इस सम्मलेन में पंजीकरण कराकर 05 फरवरी, 2026 को होने वाले सामूहिक विवाह का लाभ उठा सकते है । अधिक जानकारी के लिए युगल किशोर नेहवारिया से मोबाइल नंबर 95873125 पर सम्पर्क कर सकते है ।