जयपुर, (कायस्थ टुडे) 23 अप्रैल कायस्थ जनरल सभा जयपुर और इससे सम्बद्व कायस्थ संस्थानों की ओर से आज मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद 4 मई को जयपुर में आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज की निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया ।
चित्रांश समाज का देश का नम्बर वन समाचार पत्र कायस्थ टुडे के सदस्य बनने के लिए मोबाइल नम्बर 98290 66979 पर सम्पर्क कीजिए ।
कायस्थ
जनरल सभा जयपुर के
महासचिव अनिल माथुर ने
बताया कि 4 मई को
चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर
निकलने वाली शोभायात्रा के
लिए प्रथम निमंत्रण मोती डूंगरी गणेश
जी को दिया गया।सभा
के अध्यक्ष अवध बिहारी ने
बताया कि शोभायात्रा 4 मई
को बापूनगर के मोती पार्क
से शाम 5 बजे रवाना होगी
व सावित्री पथ व राजेन्द्र
मार्ग से गुजरती हुई
मंगल मार्ग स्थित चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर पहुँचेगी।शोभायात्रा में पांच झांकिया
होगी जिसका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया
जाएगा।
सभा के कॉर्डिनेटर देवेंद्र सक्सेना मधुकर ने बताया कि पोस्टर विमोचन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों गोपीमोहन माथुर,डीपी सक्सेना,राजेश माथुर,राधा मोहन माथुर,एम बी माथुर,मुकेश दत्त माथुर,मनीष माथुर,जनार्दन माथुर,नंद बिहारी माथुर,गोपाल माथुर,नवीन सक्सेना,भगवान बिहारी माथुर, केशव माथुर, कुंज बिहारी माथुर,दिनेश माथुर ,छैल बिहारी माथुर ने भाग किया।आपको मालुम ही होगा कि कायस्थ जनरल सभा जयपुर की ओर से 4 मई 2025 को चित्रगुप्त प्राक्टोत्सव के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी भगवान की शोभायात्रा बापू नगर स्थित मोती पार्क से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर पहुंच कर महाआरती के साथ समापन होगा । ज शोभायात्रा के लिए मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण दिया गया व पोस्टर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर कायस्थ जनरल सभा जयपुर व सहयोगी संस्थाओं के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
आपको मालुम ही होगा कि कायस्थ जनरल सभा जयपुर की ओर से 4 मई 2025 को चित्रगुप्त प्राक्टोत्सव के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी भगवान की शोभायात्रा बापू नगर स्थित मोती पार्क से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर पहुंच कर महाआरती के साथ समापन होगा । ज शोभायात्रा के लिए मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण दिया गया व पोस्टर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर कायस्थ जनरल सभा जयपुर व सहयोगी संस्थाओं के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।