मितांश माथुर ने JEE Mains में 99.89 परसेंटाइल प्राप्त कर कायस्थ समाज का नाम रोशन किया

जयपुर, (कायस्थ टुडे)। 22 अप्रैल जयपुर के बापू नगर निवासी मितांश माथुर ने JEE Mains 2025 में 99.89 परसेंटाइल और 1783 रैंक प्राप्त कर कायस्थ समाज का नाम रोशन किया है । 

होनहार , मेधावी मितांश माथुर ने JEE Mains 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.89 परसेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक 1783 हासिल की है। यह सफलता उनके निरंतर परिश्रम, अनुशासन और स्मार्ट स्ट्रेटजी का परिणाम है।मितांश की इस उपलब्धि से न केवल परिवार में हर्ष है, बल्कि स्कूल, कोचिंग और क्षेत्र भर में गर्व की लहर दौड़ गई है। मितांश ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, मॉक टेस्ट, और टाइम मैनेजमेंट को दिया है। अखिल माथुर और पुर्णिमा माथुर के पुत्र मितांश माथुर ने अपनी सफलता का श्रेय स्व दादाजी श्री ललित मोहन माथुर , बैंडबाजे वाले:बापूनगर:ताउ जी दीपक ,ताईजी मनिला माथुर सहित परिवारजनों को दिया है ।

मितांश का लक्ष्य है कि वे देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों जैसे IITs, IIITs या NITs में दाख़िला लेकर कंप्यूटर साइंस जैसे प्रमुख कोर्स में आगे की पढ़ाई करें और तकनीकी क्षेत्र में कुछ बड़ा कर दिखाएं।उनकी इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी छात्र बड़ी से बड़ी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। कायस्थ टुडे की ओर से मितांश माथुर को शाानदार सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं ।